झारखंड में बीते दिनों हुई तबरेज अंसारी की ह’त्या के बाद देश भर में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर है। प्रदेश में भी एक के बाद एक बड़े प्रदर्शन हो रहे है। ऐसे में अब झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में किसी भी धर्म या जाति के लोगों से भेदभाव और आराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रघुवर दास ने कहा है कि भीड़ द्वारा पीट-पीट कर किसी व्यक्ति की जान लेने के मामलों या अन्य अपराधों से निबटते समय जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रघुवर दास ने बताया कि उनकी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड ने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया है। रघुवर दास ने कहा कि अपराधियों को सजा देने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा… सभी के खून का रंग समान है।
इन घटनाओं को ‘सांप्रदायिक रंग देने’ के लिए सीएम ने विपक्ष की आलोचना की और कहा कि चीजों को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए सरकार या किसी विशेष राजनीतिक दल को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।
shoaibgori1@gmail.com
Comments