क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो मैदान में जिंदा तो गए लेकिन जिंदा वापस नहीं आए


जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिलिप ह्यूज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शेफील्ड ट्रॉफी के मैच में 63 रन बनाकर खेल रहे थे। जब यह बल्लेबाज न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद पर हुक मारने के लिए आगे बढ़े तो गेंद जा कर उनके सिर के पीछे लगी। गेंद लगने के साथ ही फिलिप ह्यूज ने अपने दोनों हाथ घुटने पर रख दिए और ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन 2 दिन के बाद उनकी मौत हो गई।

इस खिलाड़ी की मृत्यु भी साल 2013 में घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए हो गई थी। यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे।


आपको बता दें कि जुल्फिकार भट्टी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। इस खिलाड़ी के सीने पर गेंद लगने से यह वही मैदान पर ही गिर गया था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।


रमन लंबा भारत के इस पूर्व खिलाड़ी के सिर में ढाका के एक क्लब मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए सिर में गेंद लग गई थी। गेंद लगने के कारण इन्हें बहुत गहरी चोट आई और 3 दिन तक कोमा में रहने के बाद इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।


आपको बता दें कि साल 1993 में 1 घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डर्बीशायर की तरफ से वर्किंगटन के विरुद्ध खेलते हुए फोली की आंख के नीचे गेंद लग गई थी। इस खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अस्पताल में हार्ट अटैक आने से इनकी मौत हो गई।

shoaibgori1@gmail.com

Comments