एक साहब दफ़्तर जा रहे थे कि रास्ते में ही मोबाइल चोरी हो गया। दिन भर की व्यस्तता के बाद थके-हारे जब साहब घर आए तो घर का दृश्य देखकर चौंक गये।
घर में सास और ससुर जी.... अपनी बेटी का सामान पैक कर उनका इंतजार कर रहे थे। बीवी और सास की आंखें रो-रो कर लाल हो गई थीं। ससुर जी के चेहरे पर दामाद को नापसंद करने वाला ससुर जैसा गुस्सा साफ-साफ दिख रहा था।
"क्या मामला है और कहां लेकर जा रहे हैं मेरी बीवी को?? सब खैरियत तो है....," उन्होंने कुछ न समझने वाले अंदाज में प्रश्न किया तो ससुर जी ने उनकी बीवी का मोबाइल उनके सामने रख दिया...,"मैं तुम्हें तीन तलाक़ देता हूं!!"
बीवी के मोबाइल पर उनके मोबाइल से मैसेज आया था।
मैसेज देख कर साहब ने राहत की सांस ली और बताया कि उनका मोबाइल तो सुबह ही चोरी हो गया था। उन्होंने सारी बात बताकर सबको अपने निर्दोष होने का यकीन दिलाया। अब उनकी बीवी अपनी मां से लिपट कर रोने लगीं और ससुर जी शांत हो गये।
"लेकिन चोर ने मेरी बीवी को तलाक़ का मैसेज क्यों किया," इस कन्फ्यूज़न में उन्होंने अपना नंबर डायल किया तो चोर ने फोन उठा लिया। साहब छूटते ही टूट पड़े उस चोर पर...., "ओए कमीने इंसान! फोन चुराया सो चुराया! तूने मेरी बीवी को तलाक़ का मैसेज क्यों भेजा??"
चोर ने शांति से उनकी बात सुनी और कहने लगा...
"देखिये साहब! सुबह...
जब से आपका फोन चुराया है...
मुझे आपकी बीवी के पचासों मैसेज मिल चुके हैं....
कहां हो??....
क्या कर रहे हो??....
कब आओगे??....
आते हुए ये ले आना??...
और हां ये भी....!!
जल्दी आना....
देखो फलां चीज खत्म हो गई है...!!"
मैं पागल हो गया था साहब!
इसलिए मैंने तलाक़ वाला मैसेज भेजा।
और मेरी जान छूटी...
😎😀😋😎
Comments