साक्षी मिश्रा मामले पर एंकर अंजना ओम कश्यप पर भी भड़के लोग, बोले...



दलित युवक अजितेश कुमार से शादी करने के बाद सुर्खियों मे आई विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 15 जुलाई को दंपति की प्रयागराज में कोर्ट में पेशी है। इससे पहले वो कई न्यूज चैनलों पर अपने पति के साथ पहुंची और अपना पक्ष रखा। आजतक न्यूज चैनल पर भी साक्षी पहुंची थी और एंकर अंजना ओम कश्यप ने उसका पक्ष ले लिया था। अमर उजाला न्यूज वेबसाइट के मुताबिक इसी वजह से लोग अंजना पर ही भड़क उठे। आइए जानें लोगों के क्या विचार हैं।


टीआरपी के लिए अपमान का आरोप

अपने शो में एंकर अंजना ने साक्षी मिश्रा का पक्ष ले लिया था जबकि उसके पिता के समर्थन में भी लोग आ गए और बेटी साक्षी के साथ ही अंजना तक पर भड़क उठे। लोगों ने अंजना पर टीआरपी के लिए पूरे देश के सामने एक पिता के अपमान का आरोप लगा दिया। साक्षी और अजितेश को लोग खुलकर लानत-मलामत कर रहे हैं तो अंजना ओम पर भी सवाल दागने से लोग नहीं चूक रहे हैं। फेसबुक पर एक के बाद एक धड़ाधड़ पोस्ट की जा रही हैं।



अंजना को संवेदनहीन पत्रकार तक बता डाला

सोशल मीडिया में एक यूजर ने तो एंकर पर संवेदनहीन होने तक का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि ये किसी परिवार की व्यथा कैसे समझ सकती हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रतार मनोज राजन त्रिपाठी ने तो स्क्रीन शॉट शेयर करके यहां तक कह दिया कि बिटिया तुम मीडिया वालों के लिए सिर्फ खबर हो। आपको बता दें कि साक्षी ने 3 जुलाई को घर से भागकर दलित युवक अजितेश से शादी कर ली थी और अपने पिता से अपनी जान का खतरा बताकर न्यूज चैनलों में इंटरव्यू दे रही थी।

दोस्तो आपको क्या लगता है अंजना ओम कश्यप सही हैं या नहीं, कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।

shoaibgori1@gmail.com

Comments